Tuesday, March 12, 2013

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।

farmers mahapanchayat on march 18
फसलों के वाजिब मूल्य मिलने और किसान कर्ज माफी योजना में छूटे पात्र किसानों के कर्ज माफ करने सहित प्रमुख मुद्दों को लेकर किसान 18 मार्च को महापंचायत करेंगे। महापंचायत नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।

इसे देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अपनी छह सूत्रीय कार्यक्रम, जिसमें भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन और उस पर श्वेत पत्र जारी करने, किसान आयोग के गठन, फसलों का उचित लाभकारी मूल्य, कर्ज माफी योजना में घोटाले की जांच और पात्र किसानों को योजना का लाभ आदि मुद्दे शामिल हैं, के लिए महापंचायत करेगी।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष अजमेर सिंह लोखावल और युद्धवीर सिंह भी उपस्थित थे। महापंचायत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु आदि राज्यों के किसानों के भाग लेने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment