Friday, April 19, 2013

भारतीय किसान यूनियन से 8 अप्रैल को गन्ना आयुक्त द्वारा किया गया वायदा हुआ पूरा ,गन्ना किसानो को परदेश में हुआ 1400 करोड़ का भुगतान ।

भारतीय किसान यूनियन से  8 अप्रैल को गन्ना आयुक्त द्वारा किया गया वायदा हुआ पूरा ,गन्ना किसानो को परदेश में हुआ 1400 करोड़ का भुगतान । भाकियू


भारतीय किसान यूनियन के आन्दोलन से सर्कार पर दबाव को देखते हुए निजी छेत्र की   चीनी मिलो द्वारा किसानो के भुगतान में तेजी लायी गयी है,सरकार द्वारा भी मिलो पर दबाव बनाया जा रहा हैं ....गन्ना विभाग द्वारा परदेश के 40 चीनी मोलो के विरुद्ध टैगिंग की कार्यवाही किये जाने के साथ मेरठ के मवाना शुगर के पर्बन्ध निदेशक को भुगतान न करने के कारन जेल भेज दिया गया है तथा एक चीनी मिल के विरुद्ध आर सी  भी जरी की गयी है ......


परदेश सरकार द्वारा सख्ती का सन्देश देते हुए परदेश की सभी चीनी मिलो को ब्याज सहित किसानो का भुगतान करने के नोटिस जरी किये है ...भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर उनके वायदे की याद दिलाते हुए मई तक किसानो का ब्याज सहित भुगतान  करने की मांग की है | भाकियू ने कहा कि परदेश में अभी तक किसानो का केवल 70% भुगतान ही हो पाया है ,जबकि अधिकतर चीनी मिल बंद हो चुकी है | परदेश के दो ग्रुप मोदी ,श्रीराम द्वारा किसानो का केवल 50 % भुगतान किया गया है इनके विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जये…  भाकियू ने पत्र में कहा है कि अगर अगले माह तक किसानो का भुगतान नहीं मिलता है ,तो किसान आन्दोलन को मजबूर होगा ...
भारतीय किसान युनियन ने गन्ना आयुक्त से भुगतान न होने तक किसानो पर देय राशी पर रोक लगाने की मांग की है ....

No comments:

Post a Comment